भिलाई। ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित तीन दिवसीय 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच में शामिल होकर लौटने पर दुर्ग के सांसद विजय बघेल एवं उनकी पत्नी रजनी बघेल का भव्य स्वागत किया गया।स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भिलाई तीन एवं चरोदा क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने जोशीला स्वागत कर अभिनंदन किया।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व पालिका अध्यक्ष शशिकांत बघेल, चरोदा मंडल के भाजपा अध्यक्ष ए गौरी शंकर, नगर निगम भिलाई चरोदा के उप नेता प्रतिपक्ष चंद्र प्रकाश पांडे, परमजीत सिंह, अंकिता सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद बघेल ने अपनी इसी यात्रा के दौरान अपने देश के साथ-साथ प्रदेश एवं दुर्ग जिला का नाम रोशन किया।