भिलाई : सेक्टर – 6, ब्रजमंडल के गीता भवन में आयोजित किया गया ।
जिसमें मंचस्थ अतिथियों में रायपुर से पधारे कवि साहित्यकार डाॅ प्रमोद पाटले, डाॅ रौनक जमाल, श्यामल राय, समिति के महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल ने की ।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शीशलता शालू ने किया। इसके पश्चात मुक्तकंठ साहित्य समिति को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए समिति को कुछ और सदस्यों को विशेष जिम्मेदारी दी गई। उप-कोषाध्यक्ष संतोष जाटव, उप-सचिव ब्रजेश मल्लिक, मीडिया प्रभारी जावेद हसन, कार्यक्रम संयोजक शंकर भट्टाचार्य, महिला संयोजक सोनिया सोनी, नए पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ और श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए मुक्तकंठ के अध्यक्ष एवं महासचिव ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इस बीच साहित्यिक चर्चा में आगामी बाल साहित्य विशेषांक निकालने के लिए सह- संपादक उन्नी दयालन ने विस्तृत जानकारियां दी। ब्रज मंडल के पदाधिकारियों ने 16 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव पर मुक्तकंठ के सभी सदस्यों को आने की न्योता देते हुए निमंत्रण पत्र समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल एवं महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल को दिए। इसके उपरांत काव्य गोष्ठी आयोजित हुई उसमें कविता पढ़ने वालों में से प्रकाश चन्द्र मंडल, डाॅ रौनक जमाल, डाॅ प्रमोद पाटले, श्यामल राय, मंजुलता शर्मा, ब्रजेश मल्लिक, शंकर भट्टाचार्य, सोनिया सोनी, संतोष जाटव, जावेद हसन, रियाज खान गौहर, बिपुल सेन, शिवमंगल सिंह, गजानन साहू, पुरुषोत्तम साहू, शीशलता शालू, नरेन्द्र कुमार सिक्केवाल, गोविंद पाल, पंडित वासुदेव भट्टाचार्य, अंचित पाटले आदि लोगों ने काव्य पाठ किया।
इसके अलावा ब्रजमंडल के पदाधिकारियों में अध्यक्ष महासचिव सरजू मंगला, अतवीर सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, पंडित सुनील आदि लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद एव आभार समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मंडल द्वारा किया गया।
