भिलाई । सावन का पहला सोमवार को आज शिवालयों में भक्ति और आस्था का मेला सुबह से देखने मिला।पहला सोमवार को आयुष्मान योग होने के चलते बड़ी संख्या में पूजा करने श्रद्वालु जुटे रहे। लोगों ने घरों में भी शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना की।

दुर्ग जिले के प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा में अाज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने मिली। यहां पर महादेव सेवा संगठन के द्वारा कावरियों एवं श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई है।

उल्लेखनीय हे कि देवबलोदा के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूरा सावन भर पूजा कराने श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है। खासकर सावन सोमवार को कावरियां भी पहुंचते हैं। इसी तरह टोलाघाट स्थित शिव मंदिर, भुईंफोड़ शिव मंदिर शिव कोकड़ी, बैकुंठ धाम शिव मंदिर, सेक्टर-7 शिव मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, शिवनाथ नदी तट स्थित शिव मंदिर, दुर्ग में सतरूपा शीतला मंदिर प्रांगण में स्थित भगवान शंकर की विशाल मूर्ति एवं शिवलिंग को भी सजाया गया, यहां भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार सुबह से ही देखने मिली।पंडितों के अनुसार दूसरा सोमवार 21 अगस्त को पड़ रहा है इसमें रोहिणी नक्षत्र एवं वृद्धि का योग है।तीसरा सोमवार 28 जुलाई को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र वाला है। वहीं चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है इसमें अनुराधा नक्षत्र है।