दुर्ग रेलवे स्टेशन पर त्योहार के मद्देनजर भीड़ नियंत्रण पर मॉक ड्रिल

Editor
By Editor 2 Min Read

क्राउड मैनेजमेंट के लिए बैरिकेडिंग, क्यू मैनेजर, रस्सी, लाउडस्पीकर, वॉकी-टॉकी, एचएचएमडी और बॉडी वॉर्न कैमरा का प्रभावी उपयोग किया गया

भिलाइ। नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 9 बजे से 11:15 बजे तक मॉक ड्रिल आयोजित की गई।


महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के निर्देशानुसार पोस्ट प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में यह अभ्यास प्लेटफार्म नंबर 1 और 1 ए पर किया गया। इसमें रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित कुल 22 जवानों ने भाग लिया। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा विशेष बल, विशेष खुफिया शाखा, शासकीय रेल पुलिस, सीटीआई, टीसी स्टाफ, मुख्य स्टेशन प्रबंधक और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।


इस दौरान क्राउड मैनेजमेंट के लिए बैरिकेडिंग, क्यू मैनेजर, रस्सी, लाउडस्पीकर, वॉकी-टॉकी, एचएचएमडी और बॉडी वॉर्न कैमरा का प्रभावी उपयोग किया गया। मॉक ड्रिल में भीड़ नियंत्रण के सभी आवश्यक प्रबंध सफलतापूर्वक किए गए और यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता एवं कुशलता की प्रशंसा की।


रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और इस प्रकार के अभ्यास नियमित रूप से कराए जाएंगे ताकि भीड़ प्रबंधन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

Share This Article