बुद्ध भूमि परिसर को विधायक रिकेश ने दी ढाई करोड़ से अधिक की सौगात

Editor
By Editor 3 Min Read

डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन के संधारण सहित अन्य निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

भिलाई। बुद्ध भूमि परिसर कोसा नगर भिलाई में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने तीन महिला और तीन पुरुष प्रसाधन भवन बनाने के साथ पूर्व में बने डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन के संधारण के कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक रिकेश सेन ने बुद्ध भूमि परिसर में ढाई करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी दी।


स्वागत भाषण डॉ उदय धाबर्डे ने दिया। बौद्ध कल्याण समिति कोसा नगर के अध्यक्ष नरेंद्र शेन्डे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कोसा नगर बुद्ध भूमि की समस्याओं से अवगत कराया। अपने संबोधन में विधायक रिकेश सेन ने बुद्ध भूमि परिसर कोसा नगर के विकास में अपना संपूर्ण सहयोग देने का वादा किया। जिसकी पहली कड़ी मे अपनी विधायक निधि से उन्होंने ₹900000 नौ लाख रुपए के कार्य का भूमि पूजन किया।


इस दौरान विधायक रिकेश सेन ने 25 – 26 नवंबर को होने वाले जय भीम मेला समारोह संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर सहमति जताई और संविधान दिवस समारोह को भव्य रूप में मनाने की योजना पर चर्चा की।
विधायक रिकेश ने जोर देकर कहा कि कोसा नगर बुद्ध भूमि अंबेडकर अनुयायियों की है कोई अन्य व्यक्ति इस भूमि की ओर आंख उठा कर भी ना देखें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के भीम सैनिक और वह खुद भी यहां की बुद्ध भूमि के विकास के लिए तन मन धन से समर्पित है। उपस्थित जन समुदाय ने विधायक रिकेश सेन की इस पहल की तालियां बजाकर सराहना की और उन्हें कोटि-कोटि साधुवावाद दिया।
बौद्ध कल्याण समिति कोसा नगर की महिला समिति की अध्यक्ष दानशीला रामटेके ने अतिथियो तथा अन्य उपस्थित उपासक और उपासिकाओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अनिल गजभिए, राजेश बंजारी, डॉक्टर अरविंद चौधरी, अनिल जोग, अशोक धवले और नितेश सोनटके ने अपने विचार रखें। समारोह में इंद्र कुमार रामटेके, ज्ञानचंद टेम्भूर्नीकर, सुशील गजभिए और शैलेंद्र मेश्राम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share This Article