भिलाई। ज्योति विद्यालय चरोदा में 35 साल पुराने विद्यार्थियों का पुनर्मिलन समारोह स्कूल प्रांगण में हुआ।
सन 1990 (10th पास आउट बैच ) के विद्यार्थी मिले। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करने के लिए स्कूल का पुराना प्रार्थना, राष्ट्रगान,पीटी एवं कदमताल भी किया।


उसके पश्चात हाजिरी भी वही टीचर्स द्वारा लिया गया जो उस समय पढ़ाया करते थे, मौजूदा प्राचार्या सिस्टर जिनी मेरी एवं वित्त प्रबंधक सीरिल मेरी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, पुराने टीचर्स में मंजू लता , सरोज लाल, सांत्वना पाणिकर, टेरेसा जोसेफ, रिफत, जॉली जोसेफ, एवं अनीता चाको सभी आदरणीय उपस्थित थे, छात्रों में प्रेम, राजू, अनिल, मुकेश, विश्वेश्वर, योगेश,अभिजीत, गुलशन, टेरेंस, रमेश, सुजीत, सुब्रतदास, राम, सत्येंद्र, दीपक,जगन्नाथ, जयप्रकाश ,दीप,सत्यजीत एवं छात्राओं में अनीता, सुनीता, सुषमा, राखी, नीना, चंद्रिका एवं सूर्य कला आदि सब अलग-अलग राज्य से समय निकालकर उपस्थित हुए, सभी ने इस पुनर्मिलन का भरपूर आनंद उठाया एवं पुरानी यादों को ताजा किया, सभी छात्रों ने अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे आशीष लिया।