“मेडिकल कैशलेस सुविधा हेतु संघ की निरंतर पहल, शासन स्तर पर जारी प्रक्रिया”
” मुख्यमंत्री से समन्वय कर कर्मचारी हित में कैशलैस मेडिकल रूपी जनकल्याणकारी योजना जल्द लागू कराएंगे”।
दुर्ग, सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्योत्सव रजत जयंती समारोह दुर्ग में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, विधायक साजा ईस्वर साहू से छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के संस्थापक सदस्य राकेश कुमार सिंह ने अपने साथियों जिला दुर्ग संयोजक रविशंकर सिंघम दुपे, झाड़ू राम देवांगन, विमल मरकाम, संजय साहू सहित संघ के कर्मचारी साथियों के साथ ज्ञापन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के समस्त 5 लाख कर्मचारी पेंशनर एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा कैशलेस जल्द से जल्द लागू करने का निवेदन किया साथी उन्होंने इसकी लेट लतीफ के कारण कर्मचारियों को होने वाले नुकसान के बारे में एवं इससे होने वाले फायदे के बारे में भी चर्चा के दौरान सांसद और विधायक को अवगत कराया ।
जहां उन्होंने बताया कि यदि शासन मेडिकल कैशलेस को कर्मचारियों के लागू करती है तो इससे शासन पर किसी भी प्रकार का शासन पर भार नहीं पड़ेगा और साथ ही सरकार के लिए यदि महत्वाकांक्षी योजना साबित होगी जिसका फायदा आने वाले समय पर छत्तीसगढ़ शासन को होगा साथी उन्होंने इसकी कमियां बताते हुए महोदय को अवगत कराया की आप ने जिस प्रकार भिलाई दुर्ग मे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा कराये है छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो के लिए कैशलेस चिकित्सा की घोषणा कराये आज महंगाई के इस जमाने में कर्मचारियों के लिए इलाज करना बड़ा ही कठिन हो गया है जहां शासन के द्वारा रीइंबर्समेंट की सुविधा तो दी गई है मगर उससे मिलने वाली राशि को निकालना टेढ़ी खीर साबित होती है और इलाज में खर्च राशि का 40 से 50% राशि ही कर्मचारियों को प्राप्त हो पाती है और निमो की माने तो कभी-कभी कुछ बीमारियों का इलाज कुछ ऐसे चिकित्सालय में भी होता है जो शासन से मान्यता प्राप्त नहीं है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को कभी-कभी शासन के द्वारा राशि भी प्राप्त नहीं होती है।
अपने एवं परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए कर्मचारियों को साहूकार के दरवाजे खटखटाना पड़ते हैं बच्चों की पढ़ाई के लिए जमा राशि को व्यय करना होता है अपने सपनों के घर को खरीदने के लिए जोड़े गए राशि को इलाज के लिए खर्च करना पड़ता है और कभी-कभी तो उन्हें अपनी जमीन भी बेचनी पड़ जाती है उन्होंने शासन से बड़ी विनम्रता से आग्रह किया कि महोदय जल्द से जल्द कर्मचारियों को इससे राहत देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में समस्त कर्मचारी एवं उनके परिवार के लिए कैशलेस चिकित्सा अभिलंबलागू करें इस कार्यक्रम में आपसी चर्चा के दौरान सांसद और विधायक ने संगठन को आश्वासन दिया की शासन स्तर पर कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैशलेस जल्द कराएंगे और मुख्यमंत्री से बात करेंगे।