दौड़ शिवनाथ नदी के सुरम्य किनारे पर अनन्त्या ग्रीन रिसॉर्ट रोड पर आयोजित हुई
भिलाई। यूथ हॉस्टल्स दुर्ग भिलाई के सदस्यों ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भावभूमि हाऊसिंग सोसायटी दुर्ग द्वारा आयोजित दौड़ रनाथॉन में हिस्सा लिया । यह दौड़ शिवनाथ नदी के सुरम्य किनारे पर अनन्त्या ग्रीन रिसॉर्ट रोड पर आयोजित हुई।
यूथ हॉस्टल्स छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी एवं दुर्ग भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि इस आयोजन में संस्था के रूपेश साहू , हरिशरणजीत कौर , सीमा बाघ , संजीव मेहता , इन्द्रजीत कौर , राजेश आचार्य , सुनीति पैकरा एवं रश्मि ठाकुर ने हिस्सा लिया। यह दौड़ तीन श्रेणियों में आयोजित थी । इंड्योरेंस रन दस किमी , ड्रीम रन पाँच किमी और फन रन तीन किमी वर्ग के लिए थीं। प्रतिभागियों ने बताया कि यह आयोजन फिजिकल एवं मेंटल फिटनेस , एन्जॉय और एक खूबसूरत यादगार के लिए सेल्फी पर केन्द्रित रहा। आयोजन की शुरुआत जुम्बा एवं डीजे से हुई। अन्त तक ऊर्जा बनाये रखने के लिए पूरे रास्ते भर ताजे फल एवं जूस एवं रिफ्रेशमेंट की शानदार व्यवस्था थी। एक रोमांचक,उद्देश्यपूर्ण एवं खुशनुमा सुबह में प्रकृति के बीच उत्साह भरी दिनचर्या की शुरुआत से सभी प्रतिभागी अत्यन्त प्रसन्न हुए ।
यूथ हॉस्टल्स दुर्ग भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी , वाइस प्रेसिडेंट सुधीर अवधिया , महेन्द्र देवाँगन , कोषाध्यक्ष हेमलाल देवाँगन सचिव सुबोध देवाँगन सहित समस्त सदस्यों ने प्रतिभागियों को बधाई देकर शुभकामनाएं व्यक्त की हैं ।