चरोदा भाजपा मंडल में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम की बैठक

Editor
By Editor 2 Min Read

तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारी आज़ादी की अमर पहचान: बृजेश बिजपुरिया

भिलाई। भारत माता की जयघोष से गूंज उठा चरोदा मंडल, जब 7 अगस्त को “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक साई मंदिर परिषद में संपन्न हुई। यह बैठक केवल एक आयोजन नहीं था, यह था एक संकल्पह्नहर घर में राष्ट्रध्वज लहराने का, हर दिल में देशभक्ति जगाने का।


बैठक का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष ए. गौरीशंकर के स्वागत भाषण से हुआ, जिन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को राष्ट्रध्वज के गौरव और सम्मान का स्मरण दिलाया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी बृजेश बिजपुरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर तिरंगा फहराकर, सेल्फी लेकर इस महाअभियान की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारी आज़ादी की अमर पहचान है। इसे हर घर में स्थान देना हर भारतीय का कर्तव्य है।
सह प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने ध्वज की मर्यादा और सम्मान बनाए रखने की विशेष अपील की। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री पूर्णिमा ठाकुर ने किया और समापन कार्यक्रम संयोजक टी. रमना जी ने देशभक्ति से ओतप्रोत शब्दों में किया।
बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं में राजेश मौर्य, चंद्रप्रकाश पांडे, वेदप्रकाश पांडे, सुजाता डोंगरे, परमजीत सिंह, राम रेड्डी, सहित पार्षदगण, मंडल पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।

Share This Article