सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत राष्ट्र सेवा योजना (रासेयो) इकाई द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई। डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय, जामुल में सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत राष्ट्र सेवा योजना (रासेयो) इकाई द्वारा एक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. सिंह के पूर्व निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस आयोजन का सफल संचालन डॉ. रमेश कुमार मेश्राम, श्रीमती विनिता परगनिहा एवं पी. हेमा राव द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छात्रा वर्ग में विजेता प्रथम मुस्कान साहू (बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय अंजली वर्मा (बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर), तृतीय अर्चिता सिंह (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) रहीं। छात्र वर्ग प्रथम प्रिंस यादव (बीएससी तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय प्रेम निर्मलकर (बीएससी प्रथम सेमेस्टर), तृतीय टाकेश्वर टंडन (बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर) रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।