रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरचारी के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तड़के करीब पांच बजे हुआ, जब नागपुर से रायपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार आर्टिगा कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, सभी युवक इंदौर के निवासी थे और किसी कार्य से रायपुर जा रहे थे। कार में कुल सात युवक सवार थे। चिरचारी के पास कार अनियंत्रित होकर अचानक दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।