बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: खड़ी मालगाड़ी से टकराई कोरबा लोकल, कई लोग घायल

Editor
By Editor 1 Min Read

मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हुआ  GTW–BSP अप लाइन (किमी 714/11-13) पर खड़ी मालगाड़ी से कोरबा लोकल ट्रेन टकरा गई

बिलासपुर, बिलासपुर रेल मंडल के गतौरा और लालखदान स्टेशन के बीच मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। GTW–BSP अप लाइन (किमी 714/11-13) पर खड़ी मालगाड़ी से कोरबा लोकल ट्रेन टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकल ट्रेन के कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे अधिकारी और रेस्क्यू टीम तुरंत रवाना हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई यात्रियों के घायल होने और कुछ के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

वीडियो

हादसे के बाद इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। रेलवे ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Share This Article