बीएसपी, नगर सेवाएं प्रवर्तन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई इस्पात संयंत्र की नगर सेवाएं प्रवर्तन विभाग ने आज, 7 जून 2025 को अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सेक्टर 6, स्ट्रीट 42, ब्लॉक 4 (अनफिट ब्लॉक) में कुल 9 घरों से दरवाजे और खिड़कियां हटाई गईं, जिन पर अवैध कब्जा किया गया था। लोगों ने इन घरों पर अवैध कब्जा कर रखा था। सेक्टर 6, स्ट्रीट 23 में 1/F स्थित एक घर भी अवैध कब्जाधारक से खाली कराकर आवंटी को सौंप दिया गया। अवैध कब्जाधारकों, दलालों और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article