रायपुर। 11 केवी क्षमता के बिजली तार पर गिरे पेड़ की शाखा के संपर्क में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना मध्यप्रदेश के लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा से नेवरवाही के बीच गुलपुर की है।
मृतक सेवक पिता प्यारेलाल 30 वर्ष, उसकी पत्नी रेणुका पांचे 28 वर्ष और भतीजा भोजराज पिता यादोराव पांचे 28 वर्ष बताए जाते हैं। सड़क किनारे के पेड़ की एक शाखा 11 केवी लाइन के तार में गिरने से झूल रही थी, जिससे चलती बाइक से पेड़ की शाखा के संपर्क में आ गये और तीनों करंट की चपेट में आ गए। बाइक में आग लगने से तीनों लोग मौके पर जिंदा जल गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और विद्युत विभाग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा बहुत ही दर्दनाक है और इससे परिवारों को गहरा सदमा लगा है।