भिलाई। विश्व जनसंख्या दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 और शहरी स्वास्थ्य केंद्र चरोदा में दो कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव गलेड जिला परिवार कल्याण नोडल अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शिखर अग्रवाल चरोदा प्रभारी डॉ कीर्ति तिर्की द्वारा संगोष्ठी में बढ़ती जनसंख्या पर स्थिरीकरण पखवाड़ा की जानकारी साझा किया गया बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि 11 जुलाई से परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसमें परिवार नियोजन की स्थाई विधि के माध्यम से जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क महिला नसबंदी ओर पुरुष नसबंदी आप्रेशन किए जाएंगे वहीं अस्थाई साधन के रूप में सभी अस्पतालों में निशुल्क महिलाओं के छाया, इमरजेंसी पिल्स, अंतरा इंजेक्शन, माला एन ओर कापर टी लगाने की व्यवस्था रखी गई है ओर पुरुष के लिए बाक्स बनाकर कंडोम रखा गया है सभी सेवाएं निशुल्क है हितग्राहियों को महिला नसबंदी ओर कापर टी लगाने पर और पुरुष नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है प्रेरकों को भी प्रेरक राशि का प्रावधान रखा है इस परिवार नियोजन कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा जिससे बच्चों में अंतर रखने के लाभ ओर कुपोषण से बचाव के तरीके भी बताया गया है कार्यक्रम में सीटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज, सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही आर विश्वास, आर एम ए प्रज्ञा कुशवाहा, आयुर्वेद चिकित्सक डा अर्चना, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका उषा वर्मा
, पी स्वामी, विधा कहरे, द्रौपदी, सोनसीर देशलहरे भूपेंद्र सिंहा प्रभात यादव नारायण साहू, रेखराम साहू, तृप्ति चंद्राकर स्मृति बागडे सरस्वती ठाकुर समीर रात्रे पोलेश सोनल मेहर वेंकट राव हिमांशु सूर्यवंशी, मीरा साहू सुनीति वर्मा, गायत्री, मैनका, चम्पा कली सोनी, मनीष स्वर्णकार, विशाल यादव सहित हितग्राही उपस्थित थे
विश्व जनसंख्या दिवस पर किया जागरूक
