एकतरफा प्यार में आशिक ने रची बम की साजिश, 7 आरोपी गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read

रायपुर। एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को जान से मारने की सनसनीखेज साजिश रची। गंडई निवासी आरोपी विनय वर्मा ने दो किलो विस्फोटक एक स्पीकर में छिपाकर उसे गिफ्ट के रूप में पार्सल कर अफसार खान को भेजा। समय रहते अफसार की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

एसपी लक्ष्य शर्मा के अनुसार, पार्सल पर इंडिया पोस्ट का नकली स्टीकर लगा था। अफसार को पार्सल खोलने पर स्पीकर मिला, लेकिन उसका वजन असामान्य था और पावर पिन टूटी हुई थी। इलेक्ट्रिशियन होने के कारण उसे शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो स्पीकर से जिलेटिन की छड़ें और डिटोनेटर बरामद हुए। जांच में साफ हुआ कि स्पीकर को जैसे ही बिजली से जोड़ा जाता, एक बड़ा विस्फोट होता और स्पीकर के हिस्से जानलेवा छर्रों में बदल जाते।

वीडियो

पुलिस जांच में सामने आया कि विनय, अफसार की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था और बदले की भावना से उसने यह साजिश रची। इस योजना में रमेश्वर, गोपाल, घासीराम, दिलीप, गोपाल खेलवार और फर्जी पोस्टल स्टीकर बनाने वाला खिलेश वर्मा शामिल थे। सभी सातों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Share This Article