भिलाई, 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड परिसर में हुआ भव्य आयोजन
भिलाई। 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड स्थित साईं झूलेलाल धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण की छठी शुक्रवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाई गई। इस भव्य आयोजन में समाज के सभी वर्गों के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित गीत-संगीत, भजन, कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला मंडल की ओर से साईं झूलेलाल की आरती, भजन, पल्लव, कीर्तन और सत्संग का सुंदर आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल लड्डू गोपाल के पंचामृत स्नान एवं अभिषेक से किया गया, जिसमें दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर भगवान का पूजन विधिवत संपन्न हुआ। इसके पश्चात लड्डू गोपाल को पीले वस्त्र धारण करवाकर चंदन का तिलक किया गया तथा माखन मिश्री का भोग लगाया गया।
सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ते हुए महिला मंडल की सदस्यों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर भव्य रासलीला का मंचन किया, जो श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभूति बन गया। इसी के साथ पारंपरिक छेज नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न किया।
पूरे आयोजन में हलवा, पूड़ी, चना और खीर का सामूहिक भोग लगाकर भगवान को अर्पित किया गया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद रूप में वितरित किया गया।
इस पावन अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी ने भगवान श्रीकृष्ण की कृपा दृष्टि समस्त विश्व पर बनाए रखने, विश्व स्वास्थ्य और वैश्विक कल्याण हेतु प्रार्थना की।
छठी महोत्सव का आध्यात्मिक महत्व भी किया गया साझा
महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव एवं वरिष्ठ सदस्या मीना आयलानी, लता मेहरचंदानी द्वारा श्रद्धालुओं को छठी पर्व का महत्व बताते हुए कहा गया कि हिंदू परंपरा अनुसार संतान के जन्म के छठवें दिन षष्ठी देवी की पूजा की जाती है। षष्ठी देवी को बालकों की रक्षिका देवी माना जाता है, जिनकी कृपा से राजा प्रियव्रत के मृत पुत्र को जीवनदान मिला था। अतः यह दिन बालक की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना के रूप में मनाया जाता है।
उपस्थित गणमान्यजन एवं महिला मंडल की सक्रिय सहभागिता
इस शुभ अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव, जोन अध्यक्ष सुमन थारवानी, आशा आहूजा, अलका थारवानी, निकिता लालवानी, कंचन वीरवानी, अंजली कृष्णानी, कमला भगत, वंदना कृष्णानी, लता मेहरचंदानी, निर्मला कृष्णानी, पूजा आसनानी, राधा कृष्णानी, चंद्रा हासीजा, शारदा जसेजा, पिंकी थारानी, सरिता थारानी, भूमि बजाज, हर्षा नागदेव, माया थारानी, सुनीता आनंद, कविता डिंगा, निशा खटवानी, सुमन पंजवानी, लता गंगवानी, मंजू पाहुजा, मीना आयलानी, अनिता नारवानी, सविता पिनयानी, भावना कुकरेजा सहित समाज की अनेक महिलाएं एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन भजन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। आयोजन में श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी और भक्ति भाव के साथ किया गया समर्पण कार्यक्रम को यादगार बना गया।