शराब घोटाला मामला: चैतन्य 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर । बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को पांच दिन की ईडी रिमांड समाप्त होने के बाद रायपुर स्थित विशेष ईडी कोर्ट में पेश किया गया।

ईडी ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजों और लेन-देन के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। रिमांड के दौरान उनसे घोटाले में कथित भूमिका, संपर्कों और वित्तीय लेन-देन को लेकर गहन पूछताछ की गई। विशेष अदालत में पेशी के दौरान ईडी ने चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ाने का कोई आवेदन नहीं दिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।

चैतन्य बघेल के वकील की ओर से कोर्ट में जेल में सुरक्षा देने और परिवार से सप्ताह में एक बार तथा वकील से प्रतिदिन मिलने की अनुमति देने संबंधी एक आवेदन भी प्रस्तुत किया गया है। कोर्ट इस पर जल्द सुनवाई कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, ईडी को जांच के दौरान कुछ नए दस्तावेज और अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर एजेंसी दोबारा पूछताछ कर सकती है।

Share This Article