शिक्षको का सम्मान श्रीफल, चुन्नी और स्मृति चिन्ह से किया गया
भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष बच्चों के प्रमुख शिक्षको का सम्मान स्टील क्लब भिलाई में किया गया। इस दौरान शिक्षको के मनोरंजन के लिए गेम्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। शिक्षको का सम्मान श्रीफल, चुन्नी और स्मृति चिन्ह से किया गया। शिक्षकों ने इस सम्मान के लिए आभार जताया। सम्मानित किए गए इन शिक्षकों में प्रयास स्कूल से प्रिंसिपल डॉ. राजेश पांडेय, प्रयास श्रवण दिव्यांग संस्थान से प्रयास टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रिया रस्तोगी, पाठ्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी यादव, विशेष शिक्षण प्रशिक्षक निकिता सोनपिपरे, अर्पणा चम्बारे, अनामिका साहू, नीतू सिंह और मोहम्मद जलालुद्दीन रिजवी, मूक बधिर शाला शांति नगर से संध्या द्विवेदी व सौम्या द्विवेदी शामिल थे।

लीनेस क्लब की ओर से अध्यक्ष रीटा कुखरनिया, सचिव माला पोपली, कोषाध्यक्ष राजश्री जैन, पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट तृप्ता कौर कैम्बो, विभा भूटानी, गीता मिश्रा, अनिता सहगल, अमिता सारस्वत, अंजना विनायक और लता गायकवाड़ ने किया गया। कार्यक्रम का संचालन नूतन गंधोक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्ति धारणी, शुभ्रा रस्तोगी, बासबी दास, पूनम आहूजा, श्रद्धा राव, सुषमा गुप्ता, सुषमा सिंह, उर्मिला,मनीषा, ममता, मीनाक्षी, स्नेहा, संगीता, लता मंत्री, अर्चना, सुषमा, ऊषा अग्रवाल, देवयानी, मधु और अरुणा आदि उपस्थित थे।