मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लिखा पत्र

Editor
By Editor 2 Min Read

उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्याता पदों पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही पात्र हो – डॉ. महंत

रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उच्च शिक्षा विभाग में गैर छत्तीसगढ़ियों की नियुक्ति एवं स्थानीय छत्तीसगढ़ियों की अपेक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा 20 जून 2024 से ”अतिथि व्याख्याता नीति-2024“ लागू की गई है। इस नीति में छत्तीसगढ़ियों की घोर उपेक्षा करते हुए, अभ्यर्थियों की पात्रता के मापदण्डों में ऐसे प्रावधान नहीं किये गये है, कि छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक हो, इसमें छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासियों को भी पात्र माना गया है, जो उचित नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार अतिथि विद्वानों के पदों के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।

डॉ. महंत ने कहा हाल ही में सरगुजा संभाग के महाविद्यालयों में 34 पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, इसमें से 15 पदों पर अन्य राज्य के निवासी है तथा 19 पदों पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी चयनित हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि उच्च शिक्षा विभाग की ”अतिथि व्याख्याता नीति-2024“ छत्तीसगढ़ियों के हितों के विरूद्ध है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों एवं नौजवानों के लिए यह जरूरी है कि, उक्त नीति में तत्काल संशोधन किया जाये एवं मध्य प्रदेश की भांति ही छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही यह अवसर प्राप्त हो।

Share This Article