लालजी साहू क्षेत्रीय साहू मित्र सभा मॉडल टाउन इकाई के अध्यक्ष पद पर भारी मतों से निर्वाचित

Editor
By Editor 1 Min Read

उपाध्यक्ष संत राम साहू, उर्मिला साहू, संगठन सचिव  कुंजलता साहू और शिव कुमार साहू ने भारी मतों से जीत हासिल की

भिलाई, क्षेत्रीय इकाई मॉडल टाउन, नेहरू नगर, स्मृति नगर, कोसा नगर और विनोबा नगर भिलाई का त्रिवार्षिक चुनाव निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में सम्पन्न हुआ।


इस कार्यकाल में अध्यक्ष लालजी साहू, उपाध्यक्ष संत राम साहू, उर्मिला साहू, संगठन सचिव कुंजलता साहू और शिव कुमार साहू भारी मतों से जीत हासिल की।
चुनाव अधिकारी के लिए साहू मित्र सभा भिलाई के अध्यक्ष खेदराम साहू, उपाध्यक्ष परस राम साहू, महासचिव उन्मेश साहू, कोषाध्यक्ष भरत राम साहू, सहसचिव अरुण कुमार साहू, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक तुलेश्वर दास कुंवर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में के पी साहू, पी डी साहू, रामकुमार साहू, गौकरण साहू, फकीर राम साहू, दिलेश्वरी साहू, प्रेमलता साहू, डा. दीनदयाल साहू का विशेष योगदान रहा।
पैनल के माध्यम से चुनाव में जीते पदाधिकारियों को काफी समय से निष्क्रिय रहे इस इकाई को क्रियाशील करने के लिए संकल्प लेकर काम करने के लिए इकाई के स्वजातीय बंधुओं ने इस टीम को बधाई प्रेषित किए हैं।

Share This Article