लक्ष्मी नागदेव को मिली जिम्मेदारी

Editor
By Editor 3 Min Read

भिलाई, साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में 60 वर्ष पूर्व गठित आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड भिलाई के पूर्वजों की चली आ रही परंपरा के अनुरूप पूर्व महिला अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव जी के 3 वर्षीय कार्यकाल समापन पश्चात आम बैठक में अध्यक्ष पद पर चुनाव करवाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत साईं झूलेलाल जी की आरती,अरदास एवं पल्लव गाकर वैश्विक शांति,आरोग्य एवं कल्याण की प्रार्थना कर की गई। पिछले तीन वर्षों के महिला मंडल के कार्यों की समीक्षा भी की गई। एवं लगातार 6 वर्षों से महिला अध्यक्ष पद का निर्वहन कर रही लक्ष्मी नागदेव एवं उनकी कमेटी की उपलब्धियों और समाज हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस बैठक में समाज के सदस्यों ने जागरूकता और एकजुटता का परिचय देकर समाज की महिला अध्यक्ष पद के चुनाव इतिहास में पहली बार 80 मेंबर में से 41 मेंबरों ने शामिल होकर लगभग 51% की उपस्थिति में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव के पूर्व के 6 वर्षीय कार्यकाल में एवं झूलेलाल धाम की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव को ही आमसहमति से ही एकमत होकर करतल ध्वनि से अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया गया किया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,भारतीय सिंधु सभा भिलाई के अध्यक्ष सुरेश नागदेव,समाज के उपाध्यक्ष सुभाष भगत, सलाहकार राजकुमार पिनयानी,महासचिव अनिल थारवानी के मार्गदर्शन में समाज की मातृ शक्तियों को संगठित एवं एकजुट करने के उद्देश्य से समाज को 5 जोन में विभक्त कर 5 जोन महिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई।सामाजिक कार्यों की सरलता हेतु जोन क्रमांक 1 ढांचा भवन सुंदर विहार से श्रीमति आशा आहूजा,जोन क्रमांक 2 कमेटी हाल जोन से श्रीमति निकिता लालवानी, जोन क्रमांक 3 क्रिकेट ग्राउंड जोन से श्रीमतिअलका थारवानी, जोन क्रमांक 4 कैलाश नगर से श्रीमति कंचन वीरवानी,जोन क्रमांक 5 बत्तीस एकड़ आम्रपाली जोन से श्रीमति सुमन थारवानी को जोन अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिला सदस्य लता मेहरचंदानी,ईश्वरी बढ़ानी,अंजली कृष्णानी,राधा कृष्णानी,वंदना कृष्णानी,माया पंजवानी,निर्मला कृष्णानी,माया थारानी,लक्ष्मी नागदेव,पूजा आसनानी,कमला भगत,प्रिया डिंगा,हर्षा नागदेव,मीना आयलानी,पूजा नागदेव,सुषमा टहलयानी आदि उपस्थित थे।

Share This Article