विद्युत कंपनी के अस्पतालों में दवाइयों का अभाव, मरीज बेहाल – पेंशनर संघ ने जताया आक्रोश

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई : छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के अस्पतालों में आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं के साथ शुगर, बीपी और अन्य सामान्य बीमारियों की दवाइयों की भारी कमी से कर्मचारी और पेंशनधारी मरीज बेहद परेशान हैं। कई अस्पतालों में मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में दवा आपूर्ति के लिए किया गया टेंडर मार्च 2025 में समाप्त हो गया था। बावजूद इसके, विभाग द्वारा अभी तक न नया टेंडर किया गया है और न ही दवा आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। अस्पतालों ने अक्टूबर 2024 में ही आवश्यक दवाओं की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर को भेज दी थी, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन ने इस स्थिति को कर्मचारियों के साथ गंभीर अन्याय बताया है। अध्यक्ष घनाराम वर्मा ने शासन व प्रबंधन से मांग की है कि अस्पतालों में तत्काल दवा आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो।

Share This Article