कुर्मी समाज ने प्री-वेडिंग शूटिंग पर लगाई रोक छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज की ग्राम बटग में बैठक सम्पन्न

Editor
By Editor 3 Min Read

छात्रवृत्ति योजना पर हुई चर्चा – अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने का आह्वान

दुर्ग, बटग। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज की बैठक ग्राम बटग के कुर्मी मंगल भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें समाज की आचार संहिता और विधान में कई महत्वपूर्ण संशोधन पारित किए गए। बैठक का प्रमुख निर्णय समाज में प्री-वेडिंग शूटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना रहा।

राजप्रधान ईश्वरी वर्मा ने जानकारी दी कि समाज की संशोधित आचार संहिता के खंड 2, धारा 41 के अंतर्गत अब किसी भी प्रकार की प्री-वेडिंग शूटिंग पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय समाज की मर्यादा, परंपरा और सादगीपूर्ण वैवाहिक संस्कृति को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

इसके साथ ही समाज की अन्य धाराओं में भी संशोधन किए गए —

खंड 2, धारा 58 के अंतर्गत केंद्र एवं दसों राज का चुनाव एक साथ कराने का निर्णय।

खंड 1, धारा 65 के अंतर्गत अनिवार्य चंदा ₹20 के स्थान पर वर्गवार निर्धारित किया गया।

बैठक की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर राजप्रधान ईश्वरी वर्मा, पूर्व राजप्रधान अरुण वर्मा, दुलारी वर्मा, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, सरपंच गेंदू वर्मा, पदाधिकारीगण तथा समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी महेश बघेल को कुर्मी भवन के अहाता निर्माण हेतु पाँच लाख रुपये देने पर सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम के वरिष्ठजनों, जनपद अध्यक्ष, सरपंच, उपसरपंच और अन्य पदाधिकारियों का भी अभिनंदन किया गया।

राजमंत्री रमाशंकर वर्मा ने छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी, जबकि दुलारी वर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इससे जोड़ने की आवश्यकता है।
राजप्रधान ईश्वरी वर्मा ने निर्विरोध निर्वाचित होने पर समाज के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात महेंद्र वर्मा के संचालन में प्रकरण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल सात प्रकरणों में से पाँच का शांतिपूर्ण समाधान किया गया।

कार्यक्रम में अरुण वर्मा, प्रेमलाल वर्मा, महेश्वरी वर्मा, नरेंद्र वर्मा, खिलेश वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, सुरेश वर्मा, किरण वर्मा, माधुरी वर्मा, देवेंद्र वर्मा, सुदर्शन वर्मा, महेश वर्मा, ममता वर्मा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन नरेंद्र वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।

Share This Article