किशोर कुमार का 96 वाॅ जन्म दिन 4 अगस्त को मनाया गया।
भिलाई : भिलाई नगर, सांगीतिक संस्था “सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महान पार्श्वगायक,अभिनेता, संगीतकार और फिल्म निर्माता किशोर कुमार का 96 वाॅ जन्म दिन 4 अगस्त को, आर के म्यूजिक स्टूडियो, सेक्टर 7 भिलाई में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ग्रुप के कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के सुपर हिट नगमों की प्रस्तुति दी गई। प्रदेश के मशहूर सिंगर और संगीत निर्देशक दीपेन्द्र हलधर की उत्कृष्ट गायकी ने किशोर कुमार के नगमों की प्रस्तुति से दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंचल के प्रतिष्ठित गायक एवं गायिकाओं जितेन्द्र टांडी, प्रकाश बेहरा, शांताराम वानखेड़े, अंशुमान मिश्रा, रमेश घाटे, कविश गोखले, मुकेश, गीता सोनी, शिप्रा मंडल, रश्मि घाटे, रितू मिश्रा, मीनल गोखले ने मधुर गीतों और लाजवाब गायकी से पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया । पूरे कार्यक्रम में किशोर कुमार के 24 सदाबहार सुपर हिट नगमों की प्रस्तुतियां दीं गई। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध एंकर कविश गोखले द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण भी किया गया। अंत में आयोजक महेश कुमार विनोदिया द्वारा दर्शकों, श्रोताओं एवं कलाकारों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
