रायपुर। सावन माह के अवसर पर बुधवार को सीहोर के सीवन नदी तट से प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में भव्य कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। हजारों शिवभक्त पवित्र जल लेकर 11 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए कुबेरेश्वर धाम की ओर बढ़े। डीजे की भक्ति धुनों, झांकियों और हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा ने माहौल भक्तिमय बना दिया।
हालांकि, भीड़ उम्मीद से कई गुना अधिक रही, जिससे प्रशासन और धाम समिति की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं। भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था में भारी कमी देखी गई। भीड़ नियंत्रण के लिए इंदौर-भोपाल मार्ग डायवर्ट किया गया, लेकिन पुलिस बल की कमी के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई श्रद्धालु परिजनों से बिछड़ गए और उन्हें पुलिस सहायता केंद्रों से मदद लेनी पड़ी। आयोजन की भव्यता के बीच अव्यवस्थाओं ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को तापमान और नमी के कारण परिसर में मौजूद कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी। घबराहट, चक्कर और बीपी लो जैसी समस्याएं सामने आईं। इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें तत्काल सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। वहीं कई अन्य श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिया गया है।