सरपंच संघ दुर्ग के अध्यक्ष बने युगल किशोर

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। जनपद सभागार दुर्ग में 73 गांव के सरपंचों में अध्यक्ष का चुनाव हुआ।जिसमें उपस्थिति सरपंचों ने सर्व सम्मति से शांतिपूर्वक तरीके से निर्विरोध सरपंच संघ पदाधिकारियों का चयन हुआ।जिसमें सर्वसम्मति से मचांदुर सरपंच युगल किशोर साहू सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया।उपाध्यक्ष डुमरडीह सरपंच धर्मेंद्र बंजारे,समोदा सरपंच अरुण गौतम, सचिव खेदामार सरपंच अनिल बंजारे,कोषाध्यक्ष नंदकट्ठी सरपंच सुशील साहू,मीडिया प्रभारी कोडिया सरपंच खुमान निषाद, कचंदुर सरपंच किर्तन साहू,कानूनी सलाहकार खम्हरिया सरपंच दुलारी देशलहरे,संरक्षक जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी,पूर्व सरपंच नगपुरा भूपेंद्र रिगरी, सहित कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव हुआ। चुनाव को लेकर सभी सरपंचों में खुशी की लहर है।

Share This Article