ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरियों का खुलासा, निगरानी बदमाश समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read

दुर्ग। थाना नंदनी क्षेत्र अंतर्गत मेढेसरा और कोड़िया गांव स्थित ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरी की दो वारदातों का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। एन्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट (ACCU) एवं थाना नंदनी की संयुक्त कार्रवाई में एक निगरानी बदमाश समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग चार लाख रुपये मूल्य के तीन किलोग्राम चांदी के जेवरात, दो मोटरसाइकिल और एक सब्बल बरामद किया गया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व दुकानों की रेकी की और सीसीटीवी कैमरे को निष्क्रिय कर शटर को सब्बल से उखाड़कर चोरी की। मुखबिर से मिली सूचना और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर मुख्य आरोपी बादल सोनी को बोडेगांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके साथियों सूरज कोसरे, नितिन झाड़े और धनेश्वर साहू के नाम सामने आए, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
चारों आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ BNS की धाराओं 331(3), 331(4) और 305A के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपितयों में बादल सोनी, 32 वर्ष पता- केम्प 1 थाना छावनी, सूरज कोसरे 22 वर्ष पता- तिलईरवार (टप्पा) जिला राजनांदगांव, नितिन झाडे 22 वर्ष पता तेलीटोला (टप्पा) जिला राजनांदगांव, धनेश्वर साहू 28 वर्ष पता तिलईरवार (टप्पा) जिला राजनांदगांव हैं।

Share This Article