बच्चों ही नहीं हर वर्ग को लुभाएगा ट्रेफिक पार्क, देखिए नजारा
भिलाई। सिविक सेंटर में स्थित ट्रैफिक पार्क अब सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि हर आयु वर्ग के लिए एक ज्ञानवर्धक, आकर्षक और जनोपयोगी स्थल बनने जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को जोन क्रमांक-5 अंतर्गत रेलवे कॉलोनी, सिविक सेंटर ट्रैफिक पार्क, अर्जुन रथ उद्यान एवं नवनिर्मित डोम शेड का निरीक्षण कर इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

सिविक सेंटर स्थित ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने वहां की साफ-सफाई, हरियाली और संरचनात्मक मजबूती पर विशेष जोर दिया। एजेंसी प्रमुख प्रमोद पांडेय को हरियाली बढ़ाने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पार्क में मौजूद मिनी ब्रिज की सीढ़ियों को और मजबूत बनाने एवं अधिक आकर्षण जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे यह पार्क बच्चों के साथ-साथ युवाओं और नागरिकों को भी यातायात शिक्षा के साथ मनोरंजन का माध्यम प्रदान कर सके।
सेक्टर-07 की रेलवे कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि अधिकांश निवासरत लोग बिना दस्तावेजों के रह रहे हैं। उन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान प्राप्त करने के लिए आवेदन करने को कहा। साथ ही पेयजल आपूर्ति की जांच हेतु अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सेक्टर-06 में नवनिर्मित डोम शेड का निरीक्षण कर सीढ़ियां बनाने और इसे उपयोगी स्थल में बदलने का निर्देश दिया गया। अर्जुन रथ उद्यान में टाइल्स उखड़ने की समस्या को लेकर संधारण कार्य कराने तथा पोस्टर चिपकाने वाले पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, सहायक अभियंता दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सागर दुबे सहित जोन-5 की टीम मौजूद रही।