एमजे कॉलेज में यातायात सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन
Contents
भिलाई। लीनेस क्लब की ओर से सेवा सप्ताह के अंतर्गत एमजे कॉलेज में यातायात सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (यातायात प्रशिक्षक) टीके लाल भोई ने उपस्थित स्टूडेंट व अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और इसका पालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया।शुरुआत में लीनेस क्लब की ओर से अध्यक्ष रीटा कुखरानिया ने भोई का स्वागत किया। उन्होंने आयोजन के उद्देश्य पर रोशनी डाली। अपने उद्बोधन में भोई ने वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर स्टूडेंट से बात की और दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि श्री भोई वर्ष 2009 से लगातार आज तक राज्य में प्रतिवर्ष 150 से अधिक स्थानों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं, आम जनता, वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते आ रहे हैं। कार्यशाला में स्टूडेंट ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ श्रीलेखा विरुळकर और वाइस प्रिंसिपल डॉ अनिल कुमार चौबे ने यातायात के नियमों की जानकारी को स्टूडेंट के लिए बेहद लाभकारी बताया। अंत में लीनेस क्लब की ओर से भोई का सम्मान किया गया।इस अवसर पर लीनेस क्लब की ओर से सचिव माला पोपली, कोषाध्यक्ष राजश्री जैन, शक्ति धरनी, शुभ्रा रस्तोगी, लता गायकवाड, स्नेहा शर्मा और सुषमा रंधावा तथा पुलिस प्रशासन से आरक्षक द्वय सरला चतुर्वेदी और सहदेव वर्मा भी उपस्थित थे।