भिलाई: दुर्ग भिलाई के फिजियोथेरेपिस्ट ग्रुप के द्वारा दो दिवसीय फिजियो फिएस्टा का आयोजन श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज में किया, इसमें फिजियोथेरेपी की नई तकनीकी, मरीजों को जल्द राहत आदि से संबंधित जानकारी वक्ताओं विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज चेयरमैन एवं आइपी मिश्रा, विशेष अतिथि जया मिश्रा एवं आशीष अग्रवाल रहे। कार्यशाला में राजस्थान कोटा से आये डा. हर्ष मोहन राजदीप, रायपुर के प्रतिष्ठित डा. नलनेश शर्मा, डा. कारदिमन एवं समापन समारोह में कानपुर से आए डा. उमेश चंद्र मिश्रा ने आइएएसटीएम तकनीकी पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। समापन अवसर पर मरीजों को मददगार साबित होने वाले नए उपचारों के तरीको पर कार्यशाला पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन डा. सौरभ शर्मा ने किया। व्यवस्थापक डा.सोनाली श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक डा. पियूष सिन्हा, डा. सुप्रिया गुप्ता ने भी महत्वपूर्ण अनुभव साझा किया। डा.अविनाश कुशवाहा, डा.हरेंद्र साही, डा.दीपक कुमार, डा. दिलीप खुटे एवं डा. आवुला प्रसाद ने व्यवस्था का संचालन किया।डा. आनंद शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।