जुआ खेलते धरे गए भिलाई शहर के रसूखदार, पुलिस की छापेमारी में 11 गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read


52 पत्तियों पर किस्मत आजमा रहे रसूखदार  पुलिस के शिकंजे में

भिलाई । शहर के प्रतिष्ठित इलाकों में से एक वैशाली नगर में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ताश की 52 पत्तियों पर किस्मत आजमा रहे शहर के रसूखदार लोग पुलिस के शिकंजे में आ गए। पुलिस ने रामनगर स्थित जलाराम केटर्स के पीछे चल रहे गुप्त जुएखाने पर दबिश दी और 11 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस को मौके से ₹2.18 लाख नकद, 10 मोबाइल फोन और 52 पत्तियों की ताश की गड्डी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में व्यापारी, बिल्डर और अन्य प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिनमें गोपाल कुमार अग्रवाल निवासी शॉप 12 जोन-2 खुर्सीपार भिलाई, प्रदीप लाया निवासी सड़क 18 बी स्मृति नगर, ए.के जैन निवासी शांति नगर सड़क न. 3, मकान 222 वैशाली नगर, बुधराम निर्मलकर निवासी पोलसाय पारा सत्यम बेकरी के पास दुर्ग, मनोज सिंह निवासी ढाचा भवन साई मंदिर के पास जामुल, पवन कुमार निवासी ईडब्ल्यूएस 65 वैशाली नगर, अनुप कुमार धौटे निवासी आई/502 दीनदयाल कालोनी खम्हरिया स्मृति नगर, शंक गेडवानी निवासी संतराबाड़ी नाला के पास मोहन नगर दुर्ग, विनोद अग्रवाल निवासी मकान न. 110 सड़क-3 शांति नगर वैशाली नगर दुर्ग, रोहन अग्रवाल निवासी हाउसिग बोर्ड थाना जामुल एवं राजेश निवासी केपीएस स्कूल के पास सुंदर नगर थाना वैशाली नगर है।

सूचना मिलते ही वैशाली नगर और भिलाई नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर सभी को पकड़ा। आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी चाल नहीं चली। इन पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और जुआरियों के नेटवर्क की जांच भी की जा रही है।

Share This Article