अलविदा सावन महोत्सव में सिंधु संस्कृति की रही गूंज

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई में साईं झूलेलाल धाम में अलविदा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड स्थित साईं झूलेलाल धाम (32 एकड़) परिसर में गुरुवार को अलविदा सावन महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन आदर्श सिंध ब्रादर मंडल, भारतीय सिंधु सभा भिलाई एवं साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली के संयुक्त तत्वावधान में चालीहा महोत्सव के तीसवें दिन संपन्न हुआ। चालीस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव की यह तीसरी कड़ी थी, जो पूरे श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक समर्पण के साथ सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं द्वारा जल देवता को समर्पित आरती, पल्लव गायन और अखो पाकर के साथ की गई। भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों एवं साईं झूलेलाल  की महिमा से भरे नामधुनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग छोड़कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि धरती माता का श्रृंगार कर हम प्रकृति का संतुलन बनाए रख सकें। कार्यक्रम के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को कड़ाह प्रसाद, सेसा व स्वल्पाहार का वितरण किया गया।

महोत्सव के दौरान महिलाओं के लिए विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। रैंप वॉक, फैंसी ड्रेस, क्विज कॉन्टेस्ट, अंताक्षरी, छेज नृत्य, ब्यूटी क्वीन और सोलह श्रृंगार जैसे आयोजनों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य समाज में आपसी सहयोग, सौहार्द और एकजुटता को बढ़ावा देना रहा। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर समानता और सम्मान का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी, सुरेश नागदेव, पिंकी थारानी, लक्ष्मी नागदेव सहित महिला मंडली एवं समाज के कई पदाधिकारी, सलाहकार, और सदस्य उपस्थित रहे। महिला मंडली की पाँचों जोन की अध्यक्ष निकिता लालवानी, आशा आहूजा, सुमन थारवानी, कंचन विरवानी और अलका थारवानी, आशा आहूजा,कंचन विरवानी, सुमन थारवानी, निकिता लालवानी, हर्षा नागदेव, लता मेहरचंदानी, निर्मला कृष्णानी, पिंकी थारानी, माया थारानी, मुस्कान थारवानी, माया पंजवानी सहित अन्य थे।

Share This Article