भिलाई : 79वां गणतंत्र दिवस का उल्लासमय एवं गौरवपूर्ण आयोजन डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 में मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जी, प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन, विधायक प्रतिनिधि वरुण यादव तथा समस्त जन भागीदारी सद्स्यों की उपस्थिति में हुआ।
विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात विधायक, प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन, समस्त जन भागीदारी सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, महाविद्यालय के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों द्वारा भारत माता, महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र एवं डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया।

प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन ने अतिथियों, उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘बड़े गर्व का दिन है कि आज हमारे देश में शोषण-अत्याचारी राजतंत्र के गुलामी का इतिहास का दौर समाप्त हुआ और हमारे देश ने लोकतंत्र के मार्ग में सफर प्रारंभ किया। हमारे स्वतंत्र एवं सम्मानपूर्ण जीवन-यापन का श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानीयों एवं संविधान के जनक डॉ.अंबेडकर जी को जाता है। हमारे संविधान में डॉ. अंबेडकर का वह योगदान है जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों महत्वाकांक्षाओं एवं सपनों को पूरा करने का मार्ग बनाता है।हमारा कर्तव्य है कि हम इन आदर्शों-मूल्यों का सम्मान करें, उसका पालन करें एवं उसके अनुसार आचरण करें।’
79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आज का दिन उन वीर सेनानियों को नमन करने का है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। हम सब मिलकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें। यही हमारे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’
डॉ शीला विजय द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे। एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व प्रिंस बंसोड़ एवं कोमल साहू द्वारा किया गया।