तालीम ही तरक्की का जरिया-डॉ. एजाजुद्दीन
भिलाई। सीरत जनकल्याण कमेटी भिलाई की ओर से आयोजित इस्लामिक नॉलेज टेस्ट (आईकेटी) का पुरस्कार वितरण समारोह जुनवानी रोड में रखा गया। जिसमें आईकेटी के 2 समूह में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले कुल 8 बच्चों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं टेस्ट में 4 से 10 स्थान तक रहने वाले बच्चों को मोमेंटो, मेडल्स और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा टेस्ट में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को सर्टिफिकेट के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. एजाज़उद्दीन रजिस्ट्रार-एक्जीक्युटिव डायरेक्टर (आरएंडडी) रूंगटा इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी भिलाई ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि तालीम ही तरक्की का जरिया है और इसे हर हाल में पूरा करना है। मुख्य संरक्षक जमाअत इस्लामी हिंद छत्तीसगढ़ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शब्बीर खान, विशिष्ट अतिथि दारुल क़ज़ा, भिलाई दुर्ग अध्यक्ष ज़िल्लूर रहमान, क़ाज़ी शहर मुफ़्ती मोहम्मद सोहैल और मोटीवेशनल स्पीकर हसन अली ने समाज में बदलाव के लिए शिक्षा के साथ दीन का इल्म भी सीखना और उसपर अमल करने की बातों में ज़ोर दिया।

सीरत कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व सेकेट्री अरशद महमूद और मोहम्मद साबिर तथा सभी सदस्य को और कुछ दीगर समाज के प्रतिष्ठित लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एनजीओ सलाहकार तवक्कल ग्रुप के मोहम्मद इमरान अज़ीज़ ने बताया कि आईकेटी में भिलाई-चरोदा व रायपुर शहर से तकरीबन 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। आयोजन का मुख्य उद्देश्य दीन से मोहब्बत का जज्बा जगाना है। कार्यक्रम का संचालन मो. इमरान अज़ीज़ और इमरान खान के साथ अमजद अली व अन्य साथियों ने किया।
