बारिश के मौसम में कैसे रखें सेहत का ख्याल, डॉक्टर ने बताया

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। वर्षा ऋतु को देखते हुए मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य अमले को फील्ड में मुस्तैद रहने बैठक लेकर दवाओं से लेकर आवश्यक सामग्री, भर्ती मरीज के लिए बेड की स्थिति, उपकरणों की जानकारी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में समीक्षा बैठक ली। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि वर्षा ऋतु में जलजनित रोग टाइफाइड, बुखार, वायरल फीवर, उल्टी दस्त, डेंगू ओर विभिन्न संक्रमण रोग का प्रसारण होता है लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए फील्ड के स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास वर्षा जनित रोगों की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराया गया। सभी बुखार के जांच कीट डेंगू मलेरिया की आवश्यकता की जानकारी ली गई है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि वायरल फीवर ओर टाइफाइड डेंगू ओर उल्टी दस्त के प्रकरणों में बढ़ोतरी मिल सकतीं हैं। इसलिए पानी उबालकर ठंडा होने पर उपयोग करें ताजा भोजन करें बासी भोजन के उपयोग से बचें।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के चिकित्सक अधिकारी डॉ शिखर अग्रवाल ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए पानी में अनावश्यक ना भीगे, फल सब्जियां को धोकर पकाएं, किसी भी खुले में बिकने वाले चीजों में मक्खियों ओर अन्य कीट बैठते हैं जिससे रोग हो सकता है इसलिए ताजा भोजन अथवा घर के बनी चीजें उपयोग करें । सभी स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू मलेरिया की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी ने सभी से वर्षा ऋतु में हल्का ताजा भोजन करने उन्होंने कहा सभी शासकीय अस्पतालों में सभी प्रकार की दवा ओर उपकरणों सहित जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध है जागरूक रहना चाहिए सर्तक रहना ओर नीम हकीम से इलाज कराने से बचना चाहिए।

Share This Article