भारी वर्षा से जलाशयों में जलस्तर बढ़ा, गंगरेल और सोंदूर बांध से लाखों क्यूसेक पानी की निकासी

Editor
By Editor 2 Min Read

प्रशासन ने किया सतर्क, नदी किनारे न जांए

रायपुर। बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते धमतरी जिले के प्रमुख जलाशयों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। जिले के प्रमुख बांध रविशंकर सागर (गंगरेल), मुरुमसिल्ली, न्यू रूद्री बैराज और सोंदूर जलाशय पूर्ण भराव की स्थिति में हैं। ऐसे में जलाशयों से नियंत्रित रूप से जल निकासी की जा रही है, जिससे निचले क्षेत्रों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

गंगरेल बांध में बीती रात 27,000 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई, जिसके बाद उतनी ही मात्रा में पानी छोड़ा गया। समाचार लिखे जाने तक वहां से 14,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसे परिस्थिति के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। इसी प्रकार सोंदूर जलाशय से भी 6,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि के मद्देनज़र प्रशासन ने नदी किनारे अनावश्यक रूप से जाने से परहेज करने और उफनते नाले या पुल पार करने से बचने की अपील की है।

प्रशासन ने तैनात किए सुरक्षा बल
पर्यटकों और ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रमुख जलाशय स्थल पर दो-दो सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इससे न केवल भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सकेगा, बल्कि आपात स्थिति में त्वरित सहायता भी दी जा सकेगी।

कलेक्टर ने की अपील
धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने जिलेवासियों और पर्यटकों से संयम बरतने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नदी किनारे बसे गांवों के लोग विशेष सतर्कता बरतें, बच्चों को जलाशयों या नालों के आसपास न जाने दें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और परिस्थिति के अनुसार तत्काल कार्रवाई की जा रही है। संभावित प्राकृतिक आपदा के जोखिम को कम करने के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है।

Share This Article