भिलाई : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 ने जन जागरूकता अभियान के साथ नई मुहिम चलाई है।
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि कुत्ते काटने के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है ओर लोगों में रैबिज को लेकर जागरूकता की कमी है इसके लिए एंटी रैबीज वैक्सीन सभी शासकीय अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है केवल आयुष्मान कार्ड लाना पड़ता है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 चिकित्सक डा शिखर अग्रवाल के संयुक्त तत्वावधान में एक मुहिम चलाकर स्कूलों कालेजों ओर आई टी आई के छात्र छात्राओं ओर स्थानीय स्तर पर जनसमूह को संगोष्ठी ओर जनसंवाद के माध्यम से रैबीज क्या है कैसे बचाव करें इसके लिए अभियान चलाया क्या कुत्ते को वैक्सीनेशन हुआं ओर उसने यदि खरोंच लगाई या दांत लगाए तब भी एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने है बिल्ली या कुत्ते या पालतू जानवरों के काटने पर कटी जगह को अच्छी तरह साबुन की झाग से बहते पानी से धोना चाहिए चिकित्सक की सलाह पर टिटनेस ओर एंटी रैबीज की डोज जरूर लगाएं मोहल्ले में धूमंतू आवारा पशुओं को छेड़छाड़ ना करें सभी पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन ज़रूर कराए रैबीज होने पर इलाज नहीं है परंतु उसके पूर्व बचाव रोकथाम और निदान मौजूद हैं गलती ओर झाड़-फूंक ओर बैगा गुनिया के इलाज के चक्कर से बचकर कुत्ते बिल्ली अन्य जानवरों के काटने पर शासकीय अस्पतालों में जाकर चिकित्सक को दिखाए ओर एंटी रैबीज इंजेक्शन जरूर लगाए।

कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही आर विश्वास, पी स्वामी, उषा वर्मा, राज विजय लक्ष्मी, देवीला चंद्राकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका शांता पाटिल सरस्वती ठाकुर भूपेंद्र सिंहा, निवेश प्रधान, नारायण साहू, हर्षा मानिकपुरी, हेमलता निमलकर, पूजा बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।