सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चरोदा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 210 नागरिकों की हुई स्वास्थ्य जांच

Editor
By Editor 2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलाए जा रहे विशेष सेवा अभियान

भिलाई (चरोदा), सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलाए जा रहे विशेष सेवा अभियान के तहत चरोदा मंडल के बूथ क्रमांक 241 एवं 242, वार्ड क्रमांक 34 और 35 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जी-केबिन चरोदा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में संपन्न हुआ।

इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 210 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श किया गया। साथ ही 5 हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर वितरित किए गए।

इस अवसर पर भाजपा चरोदा मंडल अध्यक्ष ए. गौरीशंकर एवं वार्ड पार्षद नंदिनी जांगड़े के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग देने के लिए भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉ. दिलीप शर्मा एवं डॉ. अनुज खरे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 से डॉ. कीर्ति तिर्की, बीईईटीओ सैयद असलम, आयुष चिकित्सक डॉ. अर्पिता शर्मा, डॉ. नितिन कश्यप, योग प्रशिक्षिका आकांक्षा मिश्रा एवं दीपमाला चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम के समन्वय में शमीम बानो (स्वास्थ्य समन्वयक, मितानिन भिलाई-3), कांति, सतरूपा सहित सरकारी स्वास्थ्य टीम, बुथ अध्यक्ष भूपेन्द्र भोंडेकर, प्रभारी पार्थो बाग, संयोजक कमल जागंडे, विकास ताड़ी, तथा वार्ड की सभी मितानिन बहनों – आशा कश्यप, एम. कृष्णावेणी, माया सोना, लिली और रामप्यारी  ने सराहनीय योगदान दिया।

कार्यक्रम की सफलता में नेत्र सहायक अधिकारी, एवं अन्य चिकित्सा अधिकारीगण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share This Article