“पद्म भूषण डॉ तीजन बाई को जन्मदिन की बधाई दिए”

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई 3, नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा क्षेत्रांतर्गत ग्राम–गनियारी, वार्ड क्र. 40, की पावन माटी में खेल कूद कर बड़ी हुई और पंडवानी गायन को अपनी कैरियर मानकर कठिन परिश्रम करते हुए देश–विदेश में पंडवानी का परचम लहराने वाली, अपने साथ–साथ गनियारी गांव का नाम रोशन करने वाली पद्मविभूषण से अलंकृत डॉ तीजन बाई की 79 वाँ जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा जिला भिलाई के महामंत्री– प्रेम लाल साहू एवं नगर पालिका परिषद भिलाई–चरोदा की पूर्व अध्यक्ष– श्री सीता साहू सहित वरिष्ठ भाजपा नेता – गजानंद गोस्वामी, ने उनके निवास में जाकर बधाई दिए । साथ ही लंबी आयु की कामना किए।
इस अवसर पर बिसंभर साहू, राज कुमार साहू, परमानंद नायक, कन्हैया साहू, भावेश साहू, पुरुषोत्तम पटेल, गीतेश साहू, चंद्र शेखर साहू, बसंत ठाकुर, मंगलू ढीमर एवं तोरण रिगरी भी उपस्थित थे।

Share This Article