युवा कवि हेमन्त मढरिया की कविताओं का संग्रह, साहित्य प्रेमियों में उत्साह
भिलाई, युवा कवि हेमन्त मढरिया द्वारा रचित काव्य संग्रह पांव शिखर तक का विमोचन समारोह 4 अक्टूबर शनिवार को डॉक्टर खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 3 के सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया गया है।

इस काव्य संग्रह में हेमन्त मढरिया के दो वर्ष पूर्व दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात लिखी गई कविताएं संग्रहित की गई है । समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य महेश चंद्र शर्मा (अंतरराष्ट्रीय साहित्य संस्कृत विद) अध्यक्षता डॉक्टर परदेशी राम वर्मा( वरिष्ठ साहित्यकार )एवं विशेष अतिथि डॉक्टर अश्विनी महाजन( प्राचार्य डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 3) डॉक्टर सुधीर शर्मा (अध्यक्ष हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई) डॉक्टर जी एस चंद्राकर (वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी भिलाई 3) होंगे । समारोह में साहित्यकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।