विशेष रूप से भिलाई-3 शांति नगर की दुर्गा समितियों ने भव्यता के साथ माता की विदाई का आयोजन किया

भिलाई। गुरुवार को भिलाई-चरोदा में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां दुर्गा की विदाई के लिए यहां की गलियां, चौक-चौराहे और घाट भक्तिमय हो उठे। जयकारों, ढोल-नगाड़ों, गुलाल और भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने माता रानी को भावुक विदाई दी।

भिलाई-चरोदा की प्रमुख दुर्गा उत्सव समितियों के अलावा चरोदा, जामुल, हाउसिंग बोर्ड, सुपेला और कैंप-1 की शोभायात्राओं ने इस बार विसर्जन में विशेष आकर्षण बटोरी। इन समितियों द्वारा रंग-बिरंगे झांकियों, पारंपरिक परिधानों और विशाल प्रतिमाओं के साथ विसर्जन यात्राएं निकाली गईं , जो देर रात तक शहर की सड़कों पर गूंजती रहीं।

विशेष रूप से भिलाई-3 शांति नगर की दुर्गा समितियों ने भव्यता के साथ माता की विदाई का आयोजन किया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर युवा थिरकते रहे, वहीं महिलाएं पारंपरिक साज-सज्जा में सिर पर जोत कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने फूलवर्षा कर यात्राओं का स्वागत किया।
