भिलाई-चरोदा के चार स्थलों पर हुआ भव्य दशहरा उत्सव, रामलीला और झांकियों ने मोहा मन

Editor
By Editor 2 Min Read

बिजली नगर कॉलोनी, मिनी स्टेडियम भिलाई-3 और चरोदा के दो अलग-अलग स्थानों पर रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया गया

भिलाई/चरोदा। गुरुवार को विजयादशमी के अवसर पर भिलाई-चरोदा क्षेत्र भक्ति, संस्कृति और उत्सव के उल्लास में सराबोर नजर आया। चार स्थानों — बिजली नगर कॉलोनी, मिनी स्टेडियम भिलाई-3 और चरोदा के दो अलग-अलग स्थानों पर रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया गया। भव्य आतिशबाजी और रामलीला मंचन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रमों में बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में रावण दहन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, स्वच्छता और सामाजिक सौहार्द जैसे सामाजिक संदेशों को भी शामिल किया गया था।
दहन से पूर्व रामलीला के विभिन्न प्रसंगों — राम-रावण युद्ध, विभीषण की सलाह, लक्ष्मण की मूर्छा आदि का मंचन किया गया, जिसमें कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में पात्रों को जीवंत कर दिया। धार्मिक झांकियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। 

भीड़ से खचाखच भरे आयोजन स्थलों पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने समान रूप से उत्साहपूर्वक भाग लिया। रावण के पुतले में जैसे ही अग्नि लगी, आकाश रंगीन रोशनी से चमक उठा और आतिशबाजी की गूंज के साथ जयघोष हुआ — “जय श्रीराम!”

इसी तरह दुर्ग जिले के विभिन्न हिस्सों में भी 77 से अधिक स्थलों पर दशहरा उत्सव मनाया गया।

Share This Article