कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष सुजीत बघेल के नेतृत्व में किया जा रहा, 45 फीट उंचा पुतला का दहन होगा
भिलाई। सार्वजनिक विजयदशमी उत्सव समिति, बिजली नगर भिलाई-3 द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व का आयोजन 2 अक्टूबर (गुरुवार) को धूमधाम से किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी होगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष सुजीत बघेल के नेतृत्व में किया जा रहा है। आयोजन की जानकारी समिति के सचिव सतीश धुरंधर ने दी।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखना और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देना है।