भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

Editor
By Editor 2 Min Read

निदेशक प्रभारी चित्त रंजन महापात्र ने किया ध्वजारोहण

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह मेनगेट परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां संयंत्र के निदेशक प्रभारी चित्त रंजन महापात्र ने प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। समारोह में डीआईजी (सीआईएसएफ) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और तिरंगे गुब्बारों के माध्यम से शांति व भाईचारे का संदेश दिया गया।

अपने संबोधन में महापात्र ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और भिलाई बिरादरी को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने संयंत्र की औद्योगिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि बीएसपी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में हॉट मेटल, क्रूड स्टील, रेल व सेलेबल स्टील उत्पादन में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। चिनाब रेलवे ब्रिज जैसी राष्ट्रीय परियोजनाओं में संयंत्र की भागीदारी को भी उन्होंने रेखांकित किया। भविष्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि संयंत्र की हॉट मेटल उत्पादन क्षमता को 7.22 एमटीपीए से बढ़ाकर 10.5 एमटीपीए किया जाएगा। सुरक्षा, पर्यावरणीय लक्ष्य, डिजिटल परिवर्तन व एआई परियोजनाओं की भी जानकारी दी गई।

समारोह में संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशक, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित रहे। परेड में सीआईएसएफ, महिला जवान, फायर ब्रिगेड, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-9 स्थित जेएलएन चिकित्सालय में भी ध्वजारोहण हुआ, जिसमें निदेशक प्रभारी, सभी कार्यपालक निदेशकगण, चिकित्सा अधिकारी और भिलाई महिला समाज की पदाधिकारी उपस्थित रहीं। मरीजों को फल वितरित किए गए और स्वास्थ्य सेवाओं पर लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं। निदेशक प्रभारी ने अस्पताल की तत्परता व गुणवत्ता की सराहना की।

शाम 7:30 बजे महात्मा गांधी कलामंदिर, सिविक सेंटर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संयंत्र के विभिन्न विभागों, क्लबों, विद्यालयों और सीएसआर केंद्रों में भी ध्वजारोहण किया गया।

Share This Article