जिला पंचायत दुर्ग में सामान्य सभा बैठक एवं “बिहान हाट – चिन्हारी दुआरी मेला” का भव्य आयोजन

Editor
By Editor 4 Min Read

सामान्य सभा बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई

दुर्ग, जिला पंचायत सभागार दुर्ग में जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे जी ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे , उपसंचालक आकाश सोनी , उपाध्यक्ष पवन शर्मा , सभापति गण जितेंद्र यादव, श्रद्धा साहू, प्रिया साहू, ऊषा सोनवानी सहित समस्त विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को योजनाओं का कड़ाई से पालन करने, जनहित के कार्यों में गति लाने, और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए।


विभागवार समीक्षा एवं निर्देश

  1. शिक्षा विभाग:
    अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने कहा कि शिक्षा समाज की नींव है, इसलिए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा और ड्रॉपआउट दर घटाने पर विशेष बल दिया।
  2. कृषि विभाग:
    किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से जैविक खेती, सिंचाई सुविधा और फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि हर किसान तक सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुँचना चाहिए।
  3. स्वास्थ्य विभाग:
    स्वास्थ्य सेवाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त करने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि “स्वस्थ ग्राम ही समृद्ध ग्राम की पहचान है।”
  4. श्रम विभाग:
    मज़दूरों के पंजीयन, सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक श्रमिक तक पहुँचे, इस पर ज़ोर दिया गया। श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सक्रिय रहने के निर्देश मिले।
  5. उद्यानिकी विभाग:
    अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सुव्यवस्थित पौधारोपण (Plantation) कार्य को प्राथमिकता दी जाए, ताकि लोगों को पर्यावरणीय लाभ और आमदनी दोनों मिल सकें। जहाँ अब तक पौधारोपण नहीं हुआ है, वहाँ सूची बनाकर तत्काल रोपण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि “हरित ग्राम – स्वच्छ ग्राम” के संकल्प को धरातल पर उतारना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
  6. विद्युत विभाग:
    ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति, ट्रांसफॉर्मर रखरखाव और खराब लाइनों की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि “बिजली विकास की रफ्तार है, इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।”
  7. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई):
    ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और जल गुणवत्ता की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि “हर घर नल से जल” योजना के लक्ष्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण किया जाए।

बिहान हाट – चिन्हारी दुआरी मेला

इसी दिन जिला पंचायत परिसर दुर्ग में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के रजत महोत्सव एवं “बिहान हाट – चिन्हारी दुआरी मेला” का शुभारंभ किया गया। श्रीमती सरस्वती बंजारे जी और जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मेले में स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पाद, जैविक वस्तुएँ, पारंपरिक सामग्री और स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए गए। यह पहल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “Vocal for Local” के संदेश को सार्थक रूप में आगे बढ़ाता है और छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू को नई पहचान देता है।

Share This Article