दिव्यांगजन वित्त विकास निगम की सदस्य के साथ किया दौरा, भविष्य की योजनाओं पर की चर्चा
भिलाई। दिव्यांगजनों के हितार्थ सक्रिय प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने अपने सेवा कार्य का विस्तार करते हुए धमतरी के सार्थक स्कूल को उपहार भेंट किए। यहां के दिव्यांग बच्चों के लिए फाउंडेशन ने 5 फ्लोर स्टडी टेबल और बैलेंसिंग बॉल भेंट की। उपहार पाकर यहां के बच्चों ने बेहद खुशी जाहिर की।
इस दौरान प्रदीप पिल्लई ने बच्चों के साथ वक्त बिताया और स्कूल संचालकों से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। पिल्लई ने अगले माह 7 दिसंबर को भिलाई में दिव्यांगजनों हेतु आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए निमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान सार्थक संस्था द्वारा दिव्यांगजन वित्त विकास निगम, छत्तीसगढ़ शासन की नवनिर्वाचित बोर्ड मेंबर जानकी गुप्ता एवं जीई फाउंडेशन के प्रदीप पिल्लई को सार्थक स्कूल संचालन समिति की ओर से उपाध्यक्ष अनु नंदा एवं सदस्यों ने शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इसके पश्चात अतिथियों को वोकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को सिखाए जा रहे लिफाफा मेकिंग और मेहंदी आर्ट का अवलोकन कराया गया।

अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं और उनकी मेहनत की सराहना की। स्कूल के विशेष बच्चों ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने पर प्राप्त सम्मान पत्र दिखाकर खुशी जाहिर की। अपने उद्बोधन में की गुप्ता ने कहा, सार्थक मेरे लिए नया नहीं है, मैं इन बच्चों से पहले भी जुड़ी रही हूँ। बोर्ड मेंबर के रूप में मेरी पहली जिम्मेदारी यही है कि सार्थक जैसे संस्थानों तक और अधिक सुविधाएं, अवसर एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम पहुँचें। बच्चों का आत्मविश्वास देखकर मेरा संकल्प और दृढ़ हुआ है।

पिल्लई ने बताया कि जी. ई. फाउंडेशन प्रतिवर्ष दिव्यांगजनों के लिए तीन प्रमुख राज्य स्तरीय आयोजन करता है। इन आयोजनों में सार्थक स्कूल की सहभागिता सदैव विशेष रही है। इसलिए धमतरी आकर बच्चों से मिलना और उन्हें आमंत्रित करना मेरे लिए खुशी का अवसर है। कार्यक्रम में सुभाष मलिक, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, काजल रजक एवं सुनैना गोड़े का सक्रिय सहयोग रहा।