पंचायतों ने एकजुट होकर इस सामाजिक पहल का समर्थन किया और इसे एक “सशक्त कदम” बताया।
भिलाई, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर, भिलाई द्वारा समाज के युवाओं के विवाह में आ रही समस्याओं से निजात दिलाने हेतु निःशुल्क शदाणी सिंधी मैरिज ब्यूरो का शुभारंभ किया गया। यह कार्यालय चंद्रा एवं मौर्या टॉकीज के पास, स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन भिलाई की सभी सिंधी पंचायतों की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश एवं भगवान झूलेलाल जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और जयकारों के साथ की गई। सभी पंचायतों ने एकजुट होकर इस सामाजिक पहल का समर्थन किया और इसे एक “सशक्त कदम” बताया।

समाज की ज़रूरत:
समाज में उपयुक्त वर-वधु की जानकारी की कमी और समय पर विवाह न हो पाने जैसी समस्याओं को देखते हुए यह पहल एक समाधान के रूप में सामने आई है।
सार्वजनिक प्रतिक्रिया:
हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कृष्णानी ने दिलीप पवानी और उनकी टीम की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि यह ब्यूरो समाज में विवाह संतुलन स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
संकल्प:
इस अवसर पर सभी सिंधी पंचायतों ने अधिक से अधिक अविवाहित युवक-युवतियों का पंजीयन इस निःशुल्क मैरिज ब्यूरो में कराने का संकल्प लिया।
उपस्थित गणमान्य:
धर्मेंद्र कृष्णानी, दिलीप पवानी, भीमसेन सेतपाल, गोपालदास चंदवानी, कैलाश वरंदानी, प्रतापराय शिवानी, अनिल पोपटानी, मुकेश गणेशानी, अर्जुन सचदेव, दिनेश विशनानी, अशोक गंगवानी, दिलीप कुकरेजा, प्रकाश मदनानी, सुभाष भगत, राजकुमार पिन्यानी, महेश नारायणी।
यह पहल समाज के युवाओं के लिए एक उपयोगी एवं व्यावहारिक मंच सिद्ध होगी, जिससे विवाह से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा।