आई एल एस हॉस्पिटल्स की ओर से यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा
भिलाई। हजरत बिलाल मस्जिद आमदी नगर हुडको में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 28 सितंबर को किया जा रहा है। मस्जिद कमेटी के सदर शाहिद अहमद रज्जन ने बताया कि आई एल एस हॉस्पिटल्स की ओर से यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज, डॉ. भुवन शर्मा न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. करण सराफ गुर्दा रोग विशेषज्ञ, डॉ. धीरज प्रेमचंदानी गैस्ट्रो एंटरोलॉजिस्ट और डॉ. राकेश सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी, एचबीए1सी, लिपिड प्रोफाइल और लिवर स्कैन जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। इन जांचों के लिए पहले से पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।