निवेश किंग बनाकर 50 करोड़ से अधिक की ठगी, तीन गिरफ्तार

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। निवेश किंग नामक कंपनी के माध्यम से निवेश के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले तीन आरोपियों को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने निवेश किंग कंपनी के जरिए 10 से 15 प्रतिशत हर माह मुनाफे और एक साल में मूलधन लौटाने का झांसा देकर छत्तीसगढ़ में करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी की। सिर्फ कबीरधाम जिले में ही सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना कवर्धा की टीम ने आरोपी धर्मेश धुर्वे (35), यतीन्द्र धुर्वे (29) और नारायण प्रसाद धुर्वे (56) को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि गिरोह पहले छोटे निवेश पर समय से भुगतान कर लोगों का भरोसा जीतता और फिर बड़ी रकम लेकर फरार हो जाता।
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से जमीन-जायदाद, दस्तावेज, बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड और लग्जरी गाड़ियां (टाटा हैरियर, अर्टिगा) जब्त की हैं। आरोपियों ने बिलासपुर और कवर्धा में करोड़ों की संपत्ति भी खरीदी थी।
थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर प्रभारी मनीष मिश्रा सहित पूरी टीम ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

Share This Article